अल्ताफ हुसैन हाली (1837-1914) का जन्म 1837 में पानीपत में हुआ था। अल्ताफ हुसैन हाली उर्दू के प्रसिद्ध कवि एवं लेखक थे प्रारंभ में इन्होंने मदरसे में शिक्षा ली व बाद में यह गालिब के शिष्य बन गए। 'हाली' उर्दू के शायरी में प्रथम आलोचक के तौर पर प्रख्यात थे । इनकी प्रमुख रचनाएं ‘हयाते सादी’, ‘सफरनामा’, ‘नज्में हाली’, ‘मकाती बहाली’, 'हयात-ए-जावेद', 'मजलिस उलिनसा', 'तिरिया के मजमुम' और ‘यादगार- ए- ग़ालिब’ है, 1904 में अंग्रेज सरकार ने इन्हें ‘शम्स- ऐ- उलेमा' की उपाधि दी।
लिखने का समय :06/24/2020, 9:54:59 AM
रेफरेंस : विकिपीडिया